राजस्थान में जारी हैं सांकेतिक सियासी वार-पलटवार, पायलट बोले '50 साल तक यहीं रहूंगा, कहीं जाने वाला नहीं

By: Ankur Fri, 08 Oct 2021 12:17:01

राजस्थान में जारी हैं सांकेतिक सियासी वार-पलटवार, पायलट बोले '50 साल तक यहीं रहूंगा, कहीं जाने वाला नहीं

राजस्थान की राजनीति में खींचतान लगातार जारी हैं जहां सांकेतिक सियासी वार-पलटवार लगातार देखने को मिल रहे हैं। गहलाेत ने पांच दिन पहले ही कहा था कि दिल्ली की मीडिया खबरें चला रही थी कि पंजाब के बाद राजस्थान की बारी है।।ऐसे लोगों को रात को सपने में मोदी दिखता है। मुझे अब 15-20 साल कुछ होने वाला नहीं, जिसे दुखी होना है वो हो, सरकार पूरे 5 साल चलेगी और अगली बार रिपीट होगी। इस भाषण को पायलट पर सांकेतिक वार के रूप में देखा जा रहा था।

वहीँ गुरुवार काे जयपुर के एक हाेटल में राशिद किदवई की लिखी पुस्तक ‘भारत के प्रधानमंत्री’ का स्पीकर सीपी जाेशी और सचिन पायलट ने विमाेचन किया और इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि मैं 50 साल तक यहीं रहूंगा। कहीं जाने वाला नहीं हूं, सारे अधूरे काम पूरा करूंगा। पायलट का नया बयान पिछले दिनाें सीएम अशाेक गहलाेत की ओर से दिए गए बयान से जाेड़कर देखा जा रहा है।

विमाेचन के दाैरान मंच संचालक ने कहा कि पायलट ने कम उम्र में सेना से लेकर पत्रकारिता और राजनीति सफर में ऊंचे मुकाम हासिल किया। ऐसे में समय निकालकर किताब लिखनी चाहिए। इस पर पायलट ने कहा कि अगले 50 साल मैं यहीं रहूंगा। कहीं भी जाने वाला नहीं हूं, सारे अधूरे काम पूरा करूंगा। इसके बाद पूरे हाल में ठहाका लग गया।

ये भी पढ़े :

# गहलोत की जगह इस बार रघु शर्मा को बनाया गया गुजरात चुनाव का प्रभारी, दमन दीव और दादरा नगर हवेली की भी जिम्मेदारी

# रमीज राजा ने माना भारत का एहसान! लोकेश राहुल बने पंजाब के नं.1 बल्लेबाज, मिथुन ने लिया संन्यास

# राजस्थान में आज से रविवार तक लगेगा कोरोना वैक्सीनेशन का मेगा कैंप, लगाई जाएगी 37 लाख डोज

# मुंबई : ईरान से मूंगफली के तेल की खेप में छिपाकर लाई गई 125 करोड़ की हेराइन, DRI ने पोर्ट पर छापा मारकर पकड़ी

# कोटा : बिजली लाइनों की मरम्मत के कारण आमजन को होगी परेशानी, 7 घंटे तक बंद रहेगी लाइट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com